- करबला के मंजर को याद कर नम आंखों से पहलाम ( विशरजन) किया जिला मुख्याल के अधौरा स्थित कर्बला में
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में मोहर्रम के चांद दिखने के बाद एक तारीख से 10 तारीख तक जिक्रे हुसैन कर्बला के दास्तान का जिक्र जामा मस्जिद बलरामपुर में किया गया |मोहर्रम के 10 तारीख को पहलाम का जुलूस बलरामपुर जामा मस्जिद से निकलकर पुराना कलेक्टर चौक पे सेंदुर रोड एवं दहेजवार के ताजिया से मिलान कर अधौरा स्थित कर्बला के लिए निकला जिसमे जिला मुख्यालय के मुसलमान सामिल थे वही नन्हे बच्चो ने भी सर पे इमाम बांधे हाथ मे तलवार लिए हुसैनी रूप में नजर आए | लोगो ने जिक्रे हुसैन कर्बला के दास्तानों का जिक्र करते हुए कोविड 19 का पालन करते हए कर्बला पहुँच कर पहलाम ( विशरजन) किये | मोहर्रम का त्योहार बलरामपुर जिला मुख्याल में शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया | बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्योहार को लेकर पुलिस जवानों की ब्यवस्था चोक चौराहों पर सुरक्षा दृष्टि से किया गया था l