प्रांतीय वॉच

आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी के जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजली

Share this
  • जयंती के अवसर पर एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
  • रक्तदान करने वाले रक्तवीर मानवता के मूर्त रूप होते है-गजबल्ला

अक्कू रिजवी/कांकेर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 77वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पुराने कम्युनिटीहॉल में सभा का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कांग्रेसजनों ने उनके छायाचित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक दुरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारत में कम्प्यूटर तथा टेलीकॉम के क्षेत्र में सुविधाओं को गति प्रदान किया साथ ही साथ उन्होंने 21 वर्ष की आयु में निर्धारित मताधिकार की अवधि को कम कर 18 वर्ष की आयु में मताधिकार का अधिकार युवाओं को दिया। उनके द्वारा भारत तथा देश के के नागरिकों के उन्नति के लिए सतत प्रत्यनशील रहकर उल्लेखनीय कार्य किये गये जो कि सदा याद किये जाते रहेंगे। उनके जयंती के अवसर पर जिला एनएसयूआई के द्वारा स्थानीय पुराने कम्युुनिटीहॉल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदानदाता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला ने कहा कि रक्तदान करने वाले रक्तवीर मानवता के मूर्त रूप होते है जिनके जीवनदायी रक्त से जरूरत मंद लोगों को नई जीवन मिलती है आज लोगों का रक्तदान के प्रति जो मन में भ्रांतियां थी वह लगभग समाप्त हो चुकी है आज के इस रक्तदान शिविर में जिस प्रकार रक्तवीर साथी उत्साह पूर्वक बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है उससे यह साबित होता है कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आ चुकी है । कार्यक्रम में पधारे नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुुर ने कहा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है इसके माध्यम से रक्त युनिट का संग्रहण कर जरूरत मदों को सही समय पर रक्त की पूर्ति की जाकर उन्हें जीवनदान दिया जा सकता है। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू ने कहा कि प्रदेश एनएसयूआई के निर्देशानुसार आज पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक जिला मुख्यालयों में किया गया है जिसमें रक्तवीर साथी बढ़चढ़कर उत्साह पूर्वक अपना रक्तदान कर रहे है जो कि एक पुनित कार्य है। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किया जा रहा है जिसमें रेडक्रास सोसायटी, एनसीसी तथा एनएसएस सहित स्वास्थ्य विभाग का सहयोग हमे प्राप्त हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि राजीव गांधी जी के जयंती के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में पधारे रक्तदाताओं को हृदय से आभार व्यक्त करता हैै कि उन्होंने इस पुनित कार्य में अपनी उपस्थिति दी है उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो वह सीधे दुसरे व्यक्ति की जान को बचाता है इसलिए सही मायने में कहा जाये तो रक्तदान से बड़ा मानवता का कार्य और कुछ नहीं है, उन्होंने इस आयोजन पर एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभद्रा सलाम, सरोज ठाकुर, हेमंत धु्रव, हेमनारायण गजबल्ला, जितेद्र ठाकुर, सुनील गोस्वामी, पुरूषोत्तम पाटिल, मनोज जैन, याशीन कराणी, कमला गुप्ता, नीरा साहू, सुमति नेताम, दीपिका श्रीवास्तव, नवली मीना मण्डावी, चमन साहू, दीपक शोरी, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, इसहाक अहमद, लतीफ मेमन, लक्ष्मी सहारे, भीखम शोरी, धर्मेन्द्र मेहता, रतन टांडिया, सुरेश नाग, अमन गायकवाड़, सोमेश सोनी, सत्यार्थ करायत, तारस सिन्हा, हर्ष ठाकुर, अनिल मरकाम, आरूषी मिश्रा, प्रिया टांडिया, शिवम जायसवाल, मुकेश तिवारी, अजय भाषवानी, रूहाब, विमल जायसवाल, प्रमोद उइके, भुषण, कुणाल, कैलाश, रवि, अजय साहू सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. एम.के. मरकाम ब्लड बैंक प्रभारी रवि ठाकुर, लैब टेक्नीशियन ई.कुरूवीला, तामेश्वर साहूू, दीनबन्धु सिन्हा, विनय ठाकुर, दीषम सिन्हा, राजू सोनी, रेडक्रास सोसायटी से ओमप्रकाश सेन, प्रवीण गुप्ता, पवन सेन तथा पं. विष्णुप्रसाद शर्मा उ.मा.वि. गोविन्दपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आबीद खान, एनसीसी अधिकारी हेमलाल साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला कांग्रेेस महामंत्री सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *