बिलासपुर। रेलवे कमर्शियल विभाग की टीम बिलासपुर व उसलापुर रेलवे स्टेशन में टिकट जांच कर रही है। इस औचक निरीक्षण से बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। टिकट के साथ टीम ने बिना मास्क और अवैध वेंडरों के खिलाफ भी कार्रवाई की। यह जांच सुबह छह बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी। रेलवे टिकट जांच पर जोर दे रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को ही इस जांच रूपरेखा तैयार कर ली गई थी। टीटीई समेत अन्य स्टाफ को सुबह छह बजे स्टेशन में उपस्थित होने का निर्देश था। इसी के तहत कर्मचारी पहुंच गए। इसके बाद अलग- अलग समूह बनाकर जांच शुरू की गई। इस औचक जांच से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री इधर- उधर भागते नजर आए। कुछ इसमें सफल भी हुए, पर कई जांच के दायरे में आ गए। कोई स्वजनों को छाेडने आने की बात कहते नजर आए तो कई यात्री माफी भी मांगते रहे। पर उन्हें नहीं छोड़ा गया और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। इसी तरह कई यात्री बिना मास्क के यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म पर आए थे। ऐसे यात्रियों को 500 रुपये जुर्माना किया गया। साथ ही उन्हें मास्क पहनने का निर्देश भी दिया गया। उसलापुर रेलवे स्टेशन में भी यही स्थिति थी। बुधवार को दुर्ग- उधमपुर स्पेशल ट्रेन की वजह से भीड़ थी। इस भीड़ में अधिकांश यात्री मास्क नहीं लगाए थे। अवैध वेंडर भी बड़ी संख्या में नजर आए। इनमें कुछ वेंडर ऐसे थे, जिनके पास अनुमति तो थी पर उन्होंने यूनिफार्म नहीं पहना था। रेलवे के नए आदेश के तहत सभी नीले रंग की टी- शर्ट और काले रंग की पेंट व टोपी पहननी है।
- ← दो टीमें, 15 किलोमीटर और 56 घंटे… जानें कैसे काबुल में तालिबान को चकमा देकर 150 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट
- जमकर झूमा झपटी के बीच कांग्रेस ने भाजपा के 9 सांसदों का किया पुतला दहन…वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज्य सभा सदस्य फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार के विरुद्ध…देखें खबर महिला का अपमान छत्तीसगढ़ में बर्दाश्त नही -राजू →