बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : महिला सांसदों के साथ सांसद में अभद्र व्यवहार करने के विरोध में आज जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसदों का पुतला दहन किया गया ।नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि सांसद में महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार धक्का मुक्की तथा सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा के 9 सांसदों का पुतला दहन किया । राजू साहू ने कहा कि भाजपा के सभी 9 सांसद कुर्सी में शोभा बढ़ाने जाते हैं । उन्हें छत्तीसगढ़ के किसी भी मुद्दों से कोई सरोकार नही हैं । पेट्रोल डीजल बढ़ते दामों से भी उनका कोई सरोकार नहीं है । जिसको लेकर आज सभी छत्तीसगढ़ के 9 सांसदों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड परिसर में लोकसभा में कांग्रेस सांसद फुलोदेवी नेताम व छाया वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं की जमकर झुमा झपटी हूई । महिलाओं के सम्मान में तथा केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते इस कार्यक्रम में सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार,विधानसभा अध्यक्ष समीर खान, रिंकू दास, विशाल शाह,लवी सुना,पूर्व पार्षद रमेश राठी, मनोज चौरसिया, मोहम्मद हुसैन, मुकेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे । यदि ऐसे ही हमारे चुने हुए नेताओ का जब ये हाल है तो फिर इसका असर आम जन पर क्या होगा अनुमान लगाना सहज है ।