प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को बधाई दिए और मजदूर हित में सदा लगे रहने का दृढ़ संकल्प लिया

Share this

महेन्द सिंह/नवापारा राजिम/रायपुर : शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा।। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कर्मठ दबंग राकेश सिंह बैस ने उक्त बातें नई दुनिया से कहीं और कहा कि इस आजादी के लिए देश के करोड़ों सपूतों ने अपना बलिदान कर दिया है अफसोस आजादी के बाद जो प्रगति देश की होनी चाहिए वह कर्मठता की जगह राजनीतिक आवरण मे कवर होगी चली गईं। हमारे देश का प्रजातांत्रिक मूल्य उच्च कोटि का है 135 करोड़ की जनसंख्या में लगभग 65 से 70 परसेंट युवा लोगों का है इतनी बड़ी युवा आबादी विश्व के किसी देश में नहीं है प्रतिभाओं की कमी नहीं इनको उचित प्लेट फार्म देना देश के शीर्ष नेताओं का परम कर्तव्य है क्योंकि यहां राज्य और केंद्रीय सरकार के बीच केंद्र की शक्तियां ज्यादा पावरफुल है। राजनीति की जगह दीन हीन समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की सेवा करने का है आप प्रदेशवासियों के आशीर्वाद और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की इच्छा अनुसार मुझे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व नवंबर 2019 में सौंपा गया और मैंने मजदूरों के हित में पूरी ताकत लगा दी है जिसमें मेरी 5 बिंदुओं से राज्य और केंद्र सरकार से मांग रही और वह काफी ज्यादा सफल रहा कुछ बिंदुओं पर बहुत जल्दी फैसला हो जाएगा। प्रथम बिंदु,,, श्रमिकों के लिए पेमेंट के लिए वेज बोर्ड की स्थापना की जाए जो वेज बोर्ड में नहीं आते उन को नियमित किया जावे। द्वितीय बिंदु,,, प्रत्येक श्रमिक को वार्षिक अवकाश सरकारी कर्मचारी की तरह नियमानुसार दिया जावे। तृतीय बिंदु,,, छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को रोजगार में प्राथमिकता तय कर छत्तीसगढ़ के सारे इंडस्ट्रीज ऑनर इस पर ध्यान दें। चतुर्थ बिंदु,,, उद्योगों में ठेका पद्धति खत्म किया जावे ताकि श्रमिक उद्योगों की नियमानुसार इकाई माना जाएगा और उसे रिटायरमेंट तथा घटना दुर्घटना में उचित मुआवजा मिलेगा। बिंदु नंबर 5,मैं लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के पास मजदूरों के हित में आवाज उठाने कृत संकल्प हूं। 3 साल का कार्य का लेखा-जोखा देखा जाए तो मेरी संगठन और मजदूर के प्रति जिम्मेदारी स्पष्ट दिखाई देगी। यह स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर वीर शहीदों और भारत माता को नमन करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *