प्रांतीय वॉच

शहर की विख्यात पैराडाइज स्कूल में मनाई गई 75 वें स्वतंत्रता दिवस को उत्साह पूर्वक: रश्मि रजक

Share this
  • बच्चों नें विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया और अपने-अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया
अक्कू रिजवी/कांकेर: पैराडाइज हायर सेकेण्ड्र स्कूल में प्राचार्य रश्मि रजक , शिक्षक , पालक एवं छात्रों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि राज कुमार फब्यानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा शहीद, जवानों एवं करोना वारियर्स को नमन करते हुए कहा कि हम भी सच्चे देश भक्त तभी हो सकते हैं जब हम जाति , धर्म , भाषा के भेद , अन्याय एवं भ्रष्टाचार को अपने समाज में पनपने से रोकते हैं , और एकता , न्याय एवं शांति के लिये कार्य करते हुये अपनी देश भक्ति को प्रदर्शित करते हैं। इस दिवस पर हमें ये प्रण लेना चाहिये कि भारत की विकसित होती हुई सभ्यता और संस्कृति को आगे ले जाने में स्वयं मेरा भी योगदान हो। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिये विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ऑनलाइन ड्राइंग कार्यक्रम में शिवम पटेल, सफीना रजा, मन्नत तिवारी, चमन मण्डावी, सोनम नाग, बेंजामिन परीच्छा, निशा सलाम, लुभांसी देवांगन, अदिति भास्कर, झरना सार्दुल, चंचल नाग, दिपेन्द्र भंडारी, अनामिका कोर्राम, दीक्षा कांगे, माही साहू, नीलम सलाम, हर्ष निषाद। ऑनलाइन कविता पाठ एवं स्लोगन रायटिंग तथा गायन में चिरंजीव ठाकुर, सुशील मिश्रा, अनिशा रावल, अंशुमन, तासी, मान्यता, लक्ष्मी कौशिक, ओमप्रकाश कृष्णन, कोपल कृष्णा। स्पीचः- काव्या कोड़ोपी, पल्लवी कोर्राम, दिव्यांश यादव आदि बच्चों ने भाग लिया।ऑनलाइन डांस कार्यक्रम में अनामिका कोर्राम, चैताली मरकाम, चेष्टा एवं षष्ठी नेताम, हर्षिता पटेल, करिश्मा नागवानी, कोपल कृष्णा, याचना कनवर, अंजल तनुजा मरकाम, मान्यता पटेल, निहारिका। ऑनलाइन रायटिंग में संजना शोरी, आलिया, वैष्णवी ठाकुर आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन ड्राईंगः- ख्याति पुस्कर, दुष्यंत, तासिब, मानसी पटेल, आरूषी साहू, लिसिता साडिलय निधि पालेश्वर, षष्ठी नेताम, लिकेश नायक, ट्विंकल नेताम, दुर्गेश, काव्यांश साहू आयुष अहिर, मानवी आदि बच्चों ने भाग लिया।ऑनलाइन कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर अपनी देश भक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुये। देश के लिये मर मिटने, भ्रष्टाचार और अन्याय को समाप्त करने, एकता, शांति एवं सच्ची विकास की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इस विस्तृत ऑनलाइन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं शिक्षक करणा दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, स्वाति गुप्ता, दीपा व्यास, वर्षा रमानी, अवतार सिंग, दीपांजली गोगोई, हिमायनी रजक, योगेशवरी बघेल, सृष्टि शर्मा, प्राची ठाकुर, काजल ठाकुर, जया मिश्रा, लता यादव, देववती यादव, झरना सिन्हा, आदित्य रजक  आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *