सुनील नार्गव/मुंगेली : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम का ख़ुशी मनाते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा के हाइ स्कूल परीक्षा में प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को 10000 हजार रुपये के नगद चेक दिया जाता है। इस हाई स्कूल परीक्षा में मुंगेली की बेटी साक्षी परिहार मुंगेली बिलासपुर और पेंड्रा में एकमात्र है जो इस सूची में शामिल है। रविन्द्र भारती उच्च माध विद्यालय मदनपुर में अध्ययनरत छात्रा साक्षी परिहार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहा परि अधि समग्र शिक्षा के पद पर कार्यरत आकाश परिहार की पुत्री हैं। छात्रा साक्षी परिहार ताइकांडो और गाइड में राज्य पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है।
हाइ स्कूल परीक्षा में मुंगेली की बेटी साक्षी तीन जिले में प्रथम
