प्रांतीय वॉच

विधायक ने नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का किया लोकार्पण

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल :  केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेंवसा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा ‘भारत की आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम व जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत 25 दिसम्बर 2000 को हुई थी, इसका उद्देश्य प्रत्येक गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों के मैदानी इलाके में जनगणना वर्ष 2001 के आधार पर 250 से अधिक आबादी वाले ग्रामो को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जा सके। कोंडागांव जिले में इस योजना के तहत 1130 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करवाया गया है जिससे 522 बसाहटें लाभान्वित हो चुकी हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। आज ग्राम टेंवसा में नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण हुआ इसके बारे में मैं बताना चाहता हूं कि विधायक संतराम ने कहा कि ग्राम के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की जागरूकता के चलते इस स्कूल भवन का निर्माण हुआ है। ग्रामीणों को पूरा अधिकार है कि वह अपने गांव में होने वाले प्रत्येक शासकीय निर्माण कार्य मे हस्तक्षेप करें, उसके गुणवत्ता की जांच करवाएं। क्योंकि प्रत्येक सड़क, भवन, पुलिया आदि का निर्माण आपके ही काम आएगा। शिक्षा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। मैं उम्मीद करता हु की इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे एक न एक दिन कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर व इंजीनियर जरूर बनेंगे। मैं भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए पीएमजीएसवाई विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक संतराम नेताम, योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, बडेराजपुर जनपद अध्यक्ष प्रेमशीला मरकाम, उपाध्यक्ष श्यामा साहू, केशकाल जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस बडेराजपुर अध्यक्ष हीरालाल नेताम, केशकाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, साजिद आडवाणी, कमलेश ठाकुर, अधीक्षण अभियंता मुकेश सन्तोषी, ईई अरुण शर्मा, व्ही.के पसीने समेत स्थानीय समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व पीएमजीएसवाई के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *