बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शुक्रवार रात को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें ड्राइवर एक घंटे तक ही गाड़ी में फंसा रहा गया। बताया गया है कि रॉन्ग साइड से आ रही हाइवा ने सब्जी लोड कर जबलपुर जा रही माजदा गाड़ी को ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि सब्जी लोड वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पर ड्राइवर का पैर स्टेरिंग में ही फंसा रहा, जिसे आस-पास के ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बचा लिया है।
तिल्दा से सब्जी लोड कर ले जा रहा था
हादसा जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया के स्कूल के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार माजदा वाहन चालक संदीप दहिया तिल्दा से सब्जी लेकर जबलपुर जा रहा था। इस दौरान हाइवा बेमेतरा से सिमगा की ओर जा रहा था। जहां कठिया के पास हाइवा ने सब्जी से भरी गाड़ी को ठोकर मार दी। इससे माजदा वाहन चालक का पैर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया। इसके बाद सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों ने किसी तरह से ड्राइवर को निकाला है।
हाइवा चालक भाग गया
वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग निकला है। इधर, लोगों ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ड्राइवर को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा ले जाया गया। डॉक्टरों ने चालक की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस हाइवा मालिक और हाइवा चालक का पता लगा रही है।