कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : आयुष्मान कार्ड 31 अगस्त तक पुनः जारी किया गया है शासन की स्वास्थ्य गत योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिल पा रहा है, तो आप 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए फिर से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवम खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान को सरकार ने एक बार फिर से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसके लिए आप राशन और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर चॉइस सेंटर में जाएंगे। जहां आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा।
ऐसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर चॉइस सेंटर जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय, प्राथमिक राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 से चयनित परिवारों को 5 लाख तक सालाना सुविधा इन कार्डधारियों को मिलेगी। इसी प्रकार से शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार तक का निशुल्क इलाज पंजीकृत शासकीय, निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा मिलेगा। जिले वासियों से नजदीकी सेंटर में जाकर 31 अगस्त के पहले कार्ड बनवाए। पूरे साल इससे निशुल्क इलाज होगा l