- 3 प्रतिष्ठानों को दिया नोटिस एवं एक प्रतिष्ठान पर 21 दिनों के लिए भण्डारण, विक्रय पर लगा प्रतिबंध
दिलीप सिंह/कोण्डागांव : उर्वरकों की कालाबाजारी एवं निर्धारित एमआरपी से अधिक दरों पर बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्देश जारी कर संबंधित विभागों को उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों पर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही के आदेश दिये हैं। जिसके तहत् शुक्रवार को एसडीएम गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एसके नाग एवं विभागीय दल द्वारा जिले के दवा, बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां दस्तावेजों में अनियमितताओं को देखते हुए उन्नत कृषि केन्द्र कोण्डागांव, हर्ष कृषि सेवा केन्द्र उमरकोट रोड, प्रकाश ट्रेडर्स को नोटिस दिया गया एवं सानवी ट्रेडर्स को भण्डारण विक्रय पर 21 दिनों के लिए प्रतिबंध किया गया हैं। जहां नोटिस का जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर इन दुकानों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।