(भिलाई ब्यूरो ) तापस सन्याल | रेलवे स्कूल चरोदा बीएमवाई मे वैक्सीनेशन सेंटर पूरी तरह चरमराई व्यवस्था के बीच मेंचल रहा है उपस्थित लोगों मेंकोई रेस्पॉन्सिविटी पर्सन है नहीं जो वैक्सीनेशन लगाने आ रहेप्रशन को सही जानकारी दे सके आए बाय कुछ भी जानकारी दे रहे हैंसेकंड और लेनेगए पर्सन को कहते हैं कि ऑनलाइनबुकिंग कोहली वैक्सीन लगा रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि सुबह टोकन बांटा गया है उन्हें ही वैक्सीन दिया जाएगा अन्यथा और किसी को नहीं वह अगर यदि नहीं आते हैं तो इसकी व्यवस्था यह जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर कहते हैं नगर निगम आयुक्त कीर्तिमान राठौर सिंह से बात करो रेलवे स्कूल चरोदा बीएमवाई मैं वैक्सेशन वैक्सीनेशन सेंटर पूरी तरह चरमराई व्यवस्था पर चल रही है जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं हैआज इनका कहना हैकी 50को वैक्सिंग और 50 कोविडशील के टोकन बांटे गए हैं और 50 ऑनलाइनबुकिंग करा कर जाएंगे उनके लिए टोकन दिया गया है अन्यथा किसी कोवैक्सीन नहीं लगाया जाएगाचरमराई व्यवस्था में रेलवे स्कूल बीएमवाई चरोदा वैक्सीनेशन सेंटर वही सुव्यवस्थितसे नगर निगम भिलाई चरोदा के पास मंगल भवन में वैक्सीनेशन सेंटर जो बनाया गया है उसमें बहुत ही शुभ एवं सुंदर व्यवस्थित संचालित किया जा रहा है वैक्सीनेशन सेंटर को |
- ← स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में संस्थागत प्रसव लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश टीकाकरण कार्यक्रम को नियमित रूप संचालित करने के निर्देश
- डीएसपी राजीव शर्मा को मिलेगा “यूनियन होम मिनिस्टर मेडल ” एक्सीलेंट इन्वेस्टिगेशन के लिए मिलेगा सर्वोच्च पुरस्कार गृह मंत्रालय ने जारी की सूची →