प्रांतीय वॉच

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभावरी झा ने दिया केक का प्रशिक्षण एवं लगाई प्रदर्शनी |

Share this

(भिलाई ब्यूरो ) तापस सन्याल | कोरोनाकाल में जहां एक ओर पूरा देश बेरोजगारी से लड़ रहा है और अधिकांश रोजगार ठप पड़ चुके हैं | ऐसे में भिलाई की महिलाओं ने एक अलग ही पहल की है | शहर की विभावरी झा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केक का प्रशिक्षण दिया और एक मॉल में एग्जीबिशन लगाया | इस दौरान भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया और इस तरह के आयोजन की सराहना की |एग्जीबिशन में 15 प्रकार के डिलाइट केक बनाये गए | वहीं केक को हाइजीन का ख्याल रखते हुए किस प्रकार बनाया जाता है उसकी भी जानकारी दी गई |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *