प्रांतीय वॉच

आम लोगो को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घर दुवारी मिल रहा आम लोगों को इलाज

Share this
  • स्वास्थ्य शिविर में हर बीमारियों का इलाज नि:शुल्क हो रहा है,बीपीएल,एपीएल और हर वर्ग के लोग पहुचे रहे!
  • डॉक्टर मन आगे हमर दुवार स्वास्थ्य शिविर सुविधा उन्हें किसी वरदान से कम नही

तापस सन्याल/दुर्गं। 3 अगस्त, नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना डॉक्टर मन आगे हमर दुवार।  अपनी रोजी-रोटी के लिए दिनभर जूझने वाले स्लम बस्ती के मजबूर को अपनी सेहत की भी चिंता नहीं रहती। -निगमायुक्त श्री हरेश मंडावी के निर्देश पर 4 वार्डो में 4 अगस्त को इन वार्ड क्षेत्रो में लगेगा शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक, वार्ड 28 पचरी पारा दुर्गा मंच के पास,वार्ड 51 बोरसी,गौठान के पास, वार्ड 20 शहीद भगत सिंह वार्ड,मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड  34 शिवपारा वार्ड,मन्नू गुप्ता स्टूडियो आगनबाड़ी के पास, डेंगू एवं मलेरिया जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलभ्ध है। शिविर स्थल पर डॉक्टर द्वारा इलाज, दवा वितरण नि:शुल्क दिया जावेगा।मुख्यमंत्री स्लम योजना अंतर्गत के तहत अपने घर के आस-पास ही मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा उन्हें किसी वरदान से कम नहीं लगती। स्लम बस्ती के मजदूर आमतौर पर बीमार पड़ने पर भी अस्पताल में लगने वाली लंबी लाइनों से कतराने के कारण बीमारी के साथ जीने को बाध्य होते हैं। राज्य शासन उनके घर पर ही डॉक्टर मन आगे हमर दुवार स्वास्थ्य शिविर मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए 01 अगस्त से शुभारंभ नगर निगम क्षेत अंतर्गत वार्डो के स्लम बस्ती में निरन्तर शिविर कर दिया गया है।स्वास्थ्य शिविर से आम लोगो के लिए वरदान साबित हो रही!

कुल शिविर की संख्या 4
आज के शिविर में मरीजों की संख्या 554,
कितने मरीजो का लैब टेस्ट हुआ 139,कितने मरीजो को दवा वितरण हुआ 501,कितने मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *