रायपुर वॉच

भाजपा किसान मोर्चा का हल्ला बोल, सभी सोसाइटी में बजाया नगाड़ा

Share this

रायपुर। प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीति, सोसाइटी में खाद की किल्लत, अघोषित बिजली कटौती, बीज की कमी व सरकार के कुशासन के खिलाफ आज प्रदेश भर के सोसाइटी में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नगाड़ा बजाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लगातार आंदोलन कर खाद की किल्लत दूर करने की मांग की जा रही है परंतु सरकार द्वारा किसानो की अनदेखी की जा रही है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल के आह्वान पर किसान मोर्चा के मंडल व जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल कोरिया जिले के अनेक सोसाइटी में शामिल होकर राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों को परेशान करना बंद करें व शीघ्र ही सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराएं तथा रसायनिक खाद की कालाबाजारी करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है अन्यथा किसान मोर्चा का आंदोलन लगातार चलता रहेगा। आज के इस नगाड़ा बजाओ हल्ला बोल कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर, गौरीशंकर श्रीवास, प्रेम शंकर पटेल, कोमल सिंह राजपूत, मनोज शर्मा, महामंत्री द्वारिकेश पांडेय, युधिष्ठिर चंद्राकर ने अपने-अपने क्षेत्र के आंदोलन में शामिल हुए। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने बताया है कि किसान मोर्चा के द्वारा आज अधिकांश सोसाइटी में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

कोरोना काल मे बिजली बिल में वृद्धि जनता के साथ अन्याय, बिजली की दर में वृद्धि वापस ले सरकार

भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बिजली की दर पर वृद्धि किए जाने की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है की कांग्रेस सरकार सीधे-सीधे जनता को लूटने में लगी है। कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं । लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। व्यवसाय एवं व्यापार की हालत चिंताजनक है । ऐसे समय में 6% विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है ।श्री अग्रवाल में कहा कि प्रति यूनिट 48 पैसे बिजली का दर बढ़ाना, छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है । छत्तीसगढ़ में बिजली की औसत दरों में 6% की वृद्धि की गयी है। साल 2021-22 के लिए औसत दर 6.41 प्रति यूनिट तय की है। पिछले साल ये दर 5.93 प्रति यूनिट थी। पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि कांगेस ने बिजली बिल हाफ का धोखा देकर जनता से वोट लिया । सत्ता में बैठते ही बिजली बिल हाफ की योजना से मुह मोड़कर उसे 200 यूनिट की झुनझुना पकड़ाकर बाध्यता में कैद कर दिया गया । पिछले ढाई साल में जनता को पग पग में धोखा दिया गया । श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस को अब महंगाई की याद नही आई । उन्होंने सरकार से बिजली की बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस लेने की मांग की है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *