पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। छ ग प्रदेशकांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी कसडोल द्वारा मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पं रविशंकर शुक्ल एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता,झीरमघाटी शहीद पं विद्याचरण शुक्ल को उनके जयंती के अवसर पर कसडोल ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर कांग्रेसजनों द्वारा नेताद्वय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया! इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मानस पांडे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ,अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल श्रीमति नीलू चंदन साहू ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री निरेन्द्र क्षत्रिय , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोहर साय चेलक , महामंत्री रामफल कैवर्त , पार्षद विकास यादव ,द्वारिका निर्मलकर , जागेश्वर वर्मा , मुरारी धीवार , युवा कांग्रेस जिला महासचिव लीलाधर साहू , दिनेश जायसवाल कसडोल विधानसभा संयोजक तरुण पड़वार सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे!
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के द्वारा स्व पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर किया गया श्रद्धासुमन अर्पित
