तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : लायन्स क्लब के नाम से आप सभी भली भांति है परिचित हैं जिसका नाम बदल कर आज लिनेश क्लब डोंगरगढ़ हो चुका है लिनेश क्लब डोंगरगढ़ द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया । लिनेश क्लब भारतीय स्तर की समाज सेवी संस्था हैं जो वर्षो से नारी उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती आ रही हैं इसी तारतम्य में न्यू बस स्टैंड स्थित होटल फ़ूड फैक्टरी में आल इंडिया लीनेश कलब डोंगरगढ़ द्वारा डोंगरगढ़ एरिया आफिसर बनने पर माधुरी पंडा का अभिनंदन कार्यक्रम एवं सावन उत्सव का भी आयोजन किया गया.इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे क्लब की अध्यक्ष राजकुमारी जैन ने क्लब के कार्य एवं उद्देश्य के संबंध मे बताई एवं एरिया आफीसर मा़धुरी पंडा द्वारा डिस्ट्रीक्ट सी एम वन संपदा से संबंधित जानकारी दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही अध्यक्ष राजकुमारी जैन एवं एरिया आफीसर माधुरी पंडा ने बताया l
लिनेश क्लब डोंगरगढ़ ने मनाया सावन उत्सव
