प्रांतीय वॉच

पीडीएस का चावल दुकानो में समय से नही पहुचने पर ग्रमीणों में आक्रोश

Share this
  • ट्रांसपोर्टर के मनमानी से आक्रोशित ग्रामीण कर रहे है कार्यवाही की मांग

आफताब आलम/कुसमी/बलरामपुर : जिले के कुसमी बीयर गोदाम से कुसमी विकासखंड के सुदूर अंचल में आज 29 जुलाई तक कुसमी एवं शंकरगढ़ विकासखंड मिलाकर कुल 121 दुकानों को राशन पी डी एस दुकानों में ट्रांसपोर्टर के माध्यम से प्रत्येक दुकानों में प्रत्येक महीना के आखिरी तााारीख तक भेजना अनिवार्य राहता है मगर ट्रांसपोर्टर द्वारा आज दिनांक तक कुल 60 से 63 दुकानों तक ही राशन पहुंचाने की जानकारी कुसमी पी डी एस के गोदाम प्रभारी चंद्रबली सोनवानी द्वारा दिया गया जिससे समय पर ग्रामीण अंचल में पी डी एस का चावल नही पहुंचने के कारण ग्रामीण जनता को नही मिल पाता है

वही कई ग्राम के सेल्स मैन का कहना है की ट्रांसपोर्टर द्वारा सुबह में चावल लोड करके दिन में कुसमी के अगल बगल में वाहन चालक समय बिताते है तथा जब साय काल होती तो ग्राम पंचायतों के पी डी एस दुकान में पहुंच कर सेल्स मैन को फोन लगाते है जिससे राशन का समय से नही पहुंचने से ग्राम पंचायतों में राशन का वजन नही हो पाता है जिससे सेल्स मैन को लगभग डेढ़ से दो क्विंटल राशन पी डी एस दुकानों को कम मिल पाता है।

गोदाम प्रबंधक चंद्रबली सोनवानी द्वारा इस समस्या के बारे में पूछने पर बताया गया की हमारे यहां से हमेशा समय से ट्रांसपोर्टर को राशन सही वजन के साथ वाहन में लोड करवाया जाता है रास्ते में कही रुकने का प्रावधान भी नही है मगर मनमानी ढंग से वाहन चालक रास्ते में रुकते है जो गलत है इस बारे में कई बार ट्रांपोटर को लिखित एव मौखिक रूप से जानकारी दी जाती है मगर सुधार नहीं हो पा रहा है ट्रांसपोर्टर द्वारा राशन ट्रांसपोर्ट करने हेतु कम वाहन की व्यवस्था की जाती है जिसके चलते सही समय पर राशन सभी पी डी एस दुकानों में नहीं पहुंच पाता है | इस अव्यवस्था को देखते हुए कुसमी क्षेत्र की जनता बलरामपुर कलेक्टर से कार्यवाही करने की मांग की है जिससे समय से राशन दुकानों को राशन वजन के साथ मिल सके |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *