चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । 2 अगस्त 2021 को चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में शासन के निर्देशानुसार विधालय खुलने पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के लिये शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामयी आयोजन किया गया
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में पार्षद एवं एम.आई .सी सदस्य संदीप सोनवानी एवं पार्षद संध्या सोनवानी , प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तदुपरांत सभी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत एवम अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया तथा छात्र छात्राओं एवम अतिथियों के द्रारा वृक्षारोपण किया गया l संस्था के प्राचार्य डॉ डी .के उपाध्याय द्वारा विधार्थियों को विधार्थी जीवन को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दु बताये गये तथा छ.ग.शासन के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत प्रारम्भ किये गये स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय के विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दिया गया । सम्मानित अतिथि पार्षद द्वय द्वारा छात्र , छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुये विधालय के विकास मे सदैव सहयोग देने का संकल्प लिया ।संस्था के प्राचार्य डां.उपाध्याय ने बताया कि हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इश्मीत कौर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के शिक्षक , शिक्षिकाओं , कर्मचारी गण का सराहनीय योगदान रहा ।