रायपुर : राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद अपने शासकीय निवास से लापता हुए निलंबित एडीजी जीपी सिंह की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। आईपीएस के नेतृत्व में रायपुर से रवाना हुई टीम ने गुड़गांव-दिल्ली के 4 ठिकानों पर दबिश दी। वहां के कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। फुटेज रायपुर पुलिस के अधिकारियों को भेजी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस वकील के माध्यम से निलंबित एडीजी ने कोरोना संक्रमित होने की सूचना पुलिस को दी थी। उस वकील के पीछे मुखबिर लगाकर पुलिस ने जानकारी जुटाई और उसके बाद शुक्रवार से निलंबित एडीजी के संभावित स्थानों पर दबिश डालना शुरू किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार निलंबित एडीजी को दूसरा नोटिस जारी करने की तैयारी अफसर कर रहे है। दूसरे नोटिस में भी निलंबित एडीजी पेश नहीं हुए तो उन्हें तीसरा नोटिस जारी किया जाएगा। तीसरे नोटिस पर भी पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा।
पूरी कार्रवाई पर अफसरों की नजर
निलंबित एडीजी की तलाश में दूसरे राज्यों में पहुंची टीम ने क्या-क्या कार्रवाई की? इस पूरी कार्रवाई पर रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर थी। शनिवार की शाम को रायपुर पुलिस के कप्तान, कोतवाली निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने एक घंटे तक बैठक की। बैठक में दूसरे राज्य गई टीम के लीडर की रिपोर्ट को साझा किया।