विजय चौबे/देवकर : नगर के स्थानीय नैना फ्यूल्स में आज शाम लकी ड्रा निकाला गया । इस अवसर पर आज मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय चौबे उपस्थित रहे ,जहां पर मास्टर सम्यक चौबे बाबू, द्वारा लकी ड्रा निकाला गया । साथ ही साथ पत्रकार विमलेश द्विवेदी , हिमाचल शर्मा कांग्रेस नेता मोहन सिन्हा के द्वारा भी कूपन निकाला गया ,इस अवसर पर ,नैना फ्यूल्स के मालिक पन्ना लाल जैन, गगन जैन, उत्तम जैन के आलावा पंप के कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि नैना फ्यूल्स अपने यहां आने वाले ग्राहकों के लिए समय-समय पर लकी ड्रा का आयोजन करते आ रहे हैं । इस क्रम में आज एक सप्ताहिक लकी ड्रा कूपन निकाला गया । जिसमें पहले पुरस्कार के रुप में ₹1000 का पेट्रोल ए के साहू, दूसरा पुरस्कार 7 सौ का पेट्रोल डॉक्टरराजाराम कोदवा, एवं तीसरा पुरस्कार ₹300 का पेट्रोल गोपाल सिंह को मिला । जिसमें विजेताओं को 2 लीटर से लेकर 10 मीटर तक का पेट्रोल ड्रा के माध्यम से दीया जाना तय किया गया । इसके अलावा छोटी गाड़ियों एवं बड़ी गाड़ियों के हिसाब से मासिक बंपर लकी ड्रा भी चालू है । जो 1 महीने पश्चात निकाला जाएगा ।
नैना फ्यूलस ने निकाला सप्ताहिक लकी ड्रा
