तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम ठाकुरटोला (सेंदरी) में ग्रामवासियों व सनातन हिंदू धर्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हरित भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित पर्यावरण सुरक्षा मुहिम के तहत पौधरोपण व संरक्षण के लिए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ एफआर कोसरिया, अध्यक्षता दक्षिण बोरतलाव के वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल बोम्बर्डे, विषिश्ट अतिथि बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर, डिप्टी रेंजर फिरतुराम धु्रर्वे, डॉ. खूबचंद बघेल कृशि पुरस्कार से सम्मानित कृशक एनेष्वर वर्मा, सरपंच तीजन बाई गंधर्व, सचिव षषि साहू मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की षुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर की गई। मुख्य अतिथि बीईओ एफआर कोसरिया ने कहा कि इंसान अपनें जीवनकाल में पौधें लगाएं और पूरी जवाबदारी व निश्ठा से उसकी सुरक्षा करें ताकि हम अपनी आनें वाली पीढ़ी के भविश्य के लिए छायादार व फलदार पेड़ के लाभ के साथ ही प्रकृति व वातावरण को हरा-भरा रखनें में कामयाब हो पाएं। वर्तमान परिवेष को समझतें हुए हमें पर्यावरण को स्वच्छ व ऑक्सीजोन बनाएं रखनें के लिए सदैव बरकरार रखनें की जरूरत है। जिससें हम अपनें आस-पास के क्षेत्र को हरा-भरा व स्वस्थ्य वातावरण के रूप में अच्छा स्वरूप दे सकें। समिति पौधरोपण मुहिम चला रही- सनातन हिंदूू धर्मोत्सव समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि समिति पौधरोपण कार्य को एक मुहिम की तरह चलाया जा रहा है। जिसमें स्वस्तिक आर्गेनिक एंड वर्मीकल्चर के संचालक जैविक खाद के निर्माता जीवन वर्मा पौधों के लिए समय-समय पर खाद उपलब्ध करा रही है। पौधरोपण कार्यक्रम में ग्राम पटेल षिवरात देवांगन, षिक्षक रतिराम कन्नौजे, किषुन लाल चंद्रवंषी, षत्रुहन लाल वर्मा, गोपीचंद कोमरे, मिथलेष चंद्रवंषी, संगीता सेन, त्रिवेणी यदु, केषर उइके, सोहनी पुराम, राजेंद्र ठाकुर, षत्रुहन वर्मा, रामनाथ भैंसारे, काजल वर्मा, मालिक विष्वकर्मा, मनीश सोनकर, आदूराम चंद्रवंषी, समिति के अषोक वर्मा, अभिशेक अग्रवाल व ग्रामीण उपस्थित रहे।
हरित भारत अभियान के तहत समिति के सदस्यों ने गांव-गांव में पौधरोपण करनें उठाया बीड़ा
