रविशकर गुप्ता/अम्बिकापुर : खरीफ सीजन में किसानों को खेती किसानी के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी के माध्यम से अब तक 62 करोड़ 82 लाख रूपए के ऋण सहकारी साख समितियों के द्वारा वितरित किया गया है। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल वितरित राशि में 38 करोड़ 30 लाख नगद तथा 24 करोड़ 51 लाख सामग्री के रूप में वितरित की गई है। इस खरीफ सीजन में जिले के किसानों के लिए कृषि ऋण 96 करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक लक्ष्य के विरूद्ध 64.44 प्रतिशत ऋण वितरित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों का सहयोग करने के उद्देश्य से केसीसी के माध्यम से अल्पकालीन साख सीमा, मध्यकालीन परिवर्तन ऋण तथा उर्वरक नगद साख सीमा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा स्वीकृत की जाती है। खरीफ के मौसम में शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल जाने से किसानों को खेती किसानी में मदद मिलती है।
किसानों को केसीसी से 62 करोड़ 82 लाख रूपए का ऋण वितरित
