प्रांतीय वॉच

भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा निरंतर सड़क की लड़ाई लड़ रही : भाजपा

Share this
  • नवागढ़ में भाजपाइयों ने जलाया मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला

संजय महिलांग/नवागढ़। भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार अनुसुचित जाति वर्ग के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार, दुष्कर्म, हत्या, बलात्कार पर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के विरोध में राजीव गांधी चौक नवागढ़ में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।पुतला दहन के दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं से झूमाझटकी भी हुई। मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों ने जलते पुतले पर पानी डालकर बुझाया और पुतले को अपने कब्जे में ले लिया।

दयावंत बांधे ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर निरंकुश हो गई है। भूपेश बघेल को आमजनता पर घटित अपराधों से कोई सरोकार नहीं है।

जिलाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति समेत आमजनता को न्याय नहीं दे पा रही है। छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गिरेन्द्र महिलांग ने कहा कि सरकार के खिलाफ भाजपा निरंतर सड़क की लड़ाई लड़ेगी क्योकि गांव, गरीब, किसान कांग्रेस सरकार से परेशान हैं।

मधु रॉय ने कहा कि भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। छत्तीसगढ़ की महिलाएं प्रताड़ित व शोषित हैं जिसे लेकर अब तक कोई कारगर कानून व्यवस्था भूपेश बघेल द्वारा नहीं बनाया जा सका है। डॉ खरे ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा भूपेश बघेल के कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते हुए भूपेश बघेल से सीएम पद से इस्तीफे की मांग कर रही है।

इस दौरान महामंत्री दिलीप नवरंग, तनु दीवान, महेश टण्डन, विनोद साहू, कपिल बंजारे, बबलु बांधे, उमा मिश्रा, अश्वनी साहू, सुरेश निषाद, फूलचंद साहू, सैबी खुराना, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, रमेश निषाद,युपेश साहू, मुचकुंद राजपूत, चित्ररसेन मार्कण्डेय, सुभाष महिलांग, प्रेमु वर्मा, काल्विन जोशी, मोहन चेलक, राजेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश वर्मा, बालशंकर वर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *