प्रांतीय वॉच

राशन कार्ड पाकर खिले महिला मुखिया के चेहरे 

टीकम निषाद/देवभोग : लंबे इंतजार के बाद बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड मिलने से महिला मुखियाओ के   चेहरे खुशी से  खिल उठे हैं। क्योंकि कोरोना काल के दौरान कई हितग्राहियों  के पास राशन कार्ड नहीं होने के चलते महंगे दाम पर चावल एवं अन्य राशन खरीद कर परिवार का भरण पोषण करना मजबूर  रहै ।लेकिन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के भरसक प्रयास से अब राशन कार्ड बनने में तेजी देखने को मिल रहा है।  जनपद अध्यक्ष नेहा  सिंगल सदस्य असलम मेमन सुमित्रा निधि मीना वैष्णो दर्शन सोनी पुस्तम मरकाम सुशीला पाथर सहित अन्य जनपद सदस्यों ने बैठक लेकर बीते सोमवार को झाखरपारा जामगांव दीवानमुंडा मुड़ा गांव गोहेकेला निस्टी गुड़ा घूमर गुड़ा मा डागांव आमाड़ के अलावा अन्य पंचायतों के सरपंच सचिव एवं मुख्यालय पहुंचे  हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया।  हालांकि जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल एवं सदस्यों ने गाड़ाघाट और मौखागुड़ा हितग्राहियों के बीच पहुंच कर राशन कार्ड महिला मुखिया को दिया जिसे लेकर ग्रामीण महिलाएं खुशी से खिल उठे ।करीब 93 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। इस बीच जनपद अध्यक्ष नेहा सिंग ल  ने कहा कि वर्तमान में राशन कार्ड बीपीएल परिवारों को अति आवश्यक है। इसलिए प्राथमिकता के साथ ग्राम पंचायत सचिवों को बैठक लेकर निर्देश दिया गया है। कि वह बीपीएल परिवार के मुखिया  से दस्तावेज लेकर कागजी  प्रक्रिया पूर्ण कर जनपद कार्यालय में जमा करें ।ताकि उक्त दस्तावेज को जिला कार्यालय भेज कर जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाया जाए। और उसका लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को मिलेे । वर्तमान में गरीब परिवारों के लिए  केंद्र और राज्य सरकार  द्वारा पांच 5 किलो निशुल्क चावल  योजना योजना संचालित किया है जिसका लाभ हितग्राहियों को   दिलाना जरूरी है। इसलिए जितनी जल्दी राशन कार्ड बनकर तैयार होता है तो  जनपद कार्यालय से  तत्काल पंचायत सरपंच सूचियों को बुलाकर राशन कार्ड वितरण करने के लिए कहा गया है। हालांकि वर्तमान में कई  हितग्राहियों के नवीन राशन कार्ड नहीं बन पाया है ।जिसके लिए जनपद की टीम  कलेक्टर से मिलकर समय सीमा के भीतर राशन कार्ड बनाने की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *