तापस सन्याल/भिलाई। अब ग्राउंड के हर मोर्चे पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की टीम दिखेगी। प्रदेश, जिला और शहर के बाद अब संगठन को वार्ड स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए समिति ने हर मोर्चे पर रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। आज बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह की सहमति से युवा मोर्चा दुर्ग-भिलाई प्रभारी बहादुर वर्मा और मुकेश शर्मा, सह-प्रभारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, बिजेंद्र मिश्रा व प्रशांत कुमार द्वारा खुर्सीपार मंडल अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने खुर्सीपार के 14 वार्डों में प्रभारी व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।
भोले बाबा के आशीर्वाद से कर रहे काम: दया
नियुक्ती को लेकर दया सिंह ने कहा कि, भोले बाबा के आशीर्वाद से दिन-दुखियों की सेवा कर रहे हैं। यह हमारे के लिए साैभाग्य है कि हम भिलाई में वर्षों से बाबा की बारात निकाल रहे हैं। हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव जमीनी लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे।
वार्ड प्रभारी व सह-प्रभारियों के नाम देखिए
– वार्ड-38 चंद्रशेखर, जोन-1 खुर्सीपार: रमन्ना राव को प्रभारी, आकाश मोते व अमित गुप्ता सह-प्रभारी होंगे।
– वार्ड-39 सिनेमा कॉलोनी खुर्सीपार: अरविंद जायसवाल को प्रभारी, रवि जायसवाल व राज यादव सह-प्रभारी होंगे।
– वार्ड-40 छावनी: बबलू गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड 41 मंगलबाजार छावनी: मोहन नंदा को प्रभारी, कुंदन बाग और हेमंत गुप्ता को सह-प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड-42 गौतम नगर: एस. बालराजू को प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड-43 बापूनगर: विनय शर्मा को प्रभारी, धीरज साहनी और सुशांत तांडी को सह-प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण नगर: रमेश कुमार साहू को प्रभारी, अजीत यादव और इतवारी यादव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
– वार्ड-45 बालाजी नगर खुर्सीपार: वी. दिलीप कुमार को प्रभारी, रामाराव, ललित राव और सन्मुख राव को सह-प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड-46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार: एस. शिवशेखर को प्रभारी, प्रदीप कुमार गुप्ता और प्रकाश चौधरी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
– वार्ड-47 न्यू खुर्सीपार राधाकृष्ण मंदिर: मलकीत सिंह प्रभारी, ऋतिक रोशन शर्मा और मनीष दुबे को सह-प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड 48 खुर्सीपार जोन-3: बृजेश अवस्था को प्रभारी, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और आदित्य सक्सेना को सह-प्रभारी बनाया है।
– वार्ड-49 एकता नगर खुर्सीपार: लोकेश राव को प्रभारी, जीवन लाल और रंजीत कौर मेहर को सह-प्रभारी बनाया है।
– वार्ड 50 शास्त्री नगर: ऋतिक कुमार को प्रभारी और एस. आर्यन को सह-प्रभारी बनाया गया है।
– वार्ड 51 शिवाजी नगर: राहुल अग्रवाल प्रभारी, चंदन विश्वकर्मा, नंदकिशोर भारती और बीरबल प्रसाद पासवान को सह-प्रभारी बनाया गया है।