रवि मुदिराज/राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम गातापार खुर्द से आज अतिक्रमण की जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीण डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की है…. मांग जल्द पूरा न होने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है….l पूरा मामला राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम गातापार खुर्द के ग्रामीणों ने आज डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा…. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पटेल के लिए आवेदक है राजकुमार जिसके द्वारा गांव में शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा कर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के लिए गोदाम बनाया गया है…. जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी परंतु ग्रामीणों की माने तो जांच के पहले ही जांच के डर राजकुमार द्वारा जेसीबी की सहायता से निर्माण ढांचे को रात को गिराने की कोशिश की गई…. परंतु फिर कुछ दिन बाद राजकुमार द्वारा उसी शासकीय भूमि पर कब्जा कर के गोदाम बना दिया गया…. जिसके बाद आज आक्रोशित ग्रामीण डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है…..
अतिक्रमण की जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी
