प्रांतीय वॉच

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने घुनघुट्टा के आरबीसी में निर्वाध रूप से पानी किसानों के खेत तक पहुचाने हेतु किया निरीक्षण 

  • नहर निर्माण के करीब 20 साल बाद हो रही सफाई
रविशंकर गुप्ता/अंबिकापुर: पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा घुनघुट्टा के आरबीसी में निर्वाध रूप से पानी किसानों के खेत तक पहुचाने हेतु निरीक्षण किया गया। चीला (शैवाल ) घास नहर में जमा होने के कारण पानी का प्रवाह काफी कम हो  गया था जिससे किसानों के खेत तक नहर का  पानी पहुँच नही पा रहा था। किसानों की सलाह और मांग पर पंचायत मंत्री श्री टीएस  सिंहदेव जी के निर्देश पर सिचाई विभाग के द्वारा लगातार 4 पोकलैंड के द्वारा चीला (शैवाल ) घास की सफाई युद्ध स्तर पर  चल रहा है। अभी नहर के 10 किलोमीटर से अंतिम छोर तक कार्य प्रगति पर है। जीरो से 9 किलोमीटर तक मे अभी कोई  कार्य नही हो पाया है।  निरंतर कार्य को देखकर किसान भाइयों में हर्ष व्याप्त है। किसान भाइयों को खेत तक समुचित पानी पहुचाने की व्यवस्था के लिए  पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेवजी ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता को  सौपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *