रायपुर : रायपुर के गोलबाजार थाने से सिर्फ 30 फीट की दूरी पर हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार रात के वक्त हत्या करने वाले को पुलिस ने सुबह होते ही पकड़ लिया। इस बदमाश का नाम मिराज कुरैशी है। इसने भोला तांडी नाम के 22 से उठाइगिरे की हत्या कर दी थी। मिराज पर भी लूट और चोरी के केस कोतवाली थाने में दर्ज हैं। ये थीनर के नशे का आदी है। भोला भी उसी वक्त गोल बाजार की स्टेशनरी दुकान पर थीनर लेने पहुंचा था। दोनों के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं।
स्टेशनरी लाइन में एक दूसरे का आमना-सामना हुआ तो बहस शुरू हो गई। मिराज ने भोला से पूछ लिया कि तू यहां कैसे आ गया। ये बात भोला को पसंद नहीं आई दोनों के बीच झगड़ा हो गया। कमर में फंसे चाकू को निकालकर मिराज ने भोला का गला रेत दिया। भोला भागकर थाने पहुंचा। खून से लथपथ गला दिखाकर बोला कि वो मुझे मार देगा और वहीं उसने दम तोड़ दिया था। ये घटना गोल बाजार थाने की दीवार के ठीक पीछे स्टेशनरी लाइन में हुई थी। आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
मां-बाप को लगा बेटा लौटेगा मगर मौत की खबर आई
भोला की मां और पिता बीती रात काफी देर तक इस बात का पता लगाने में मशक्कत करते रहे कि भोला कहां है। उन्हंे कहा गया था कि बेटे को पुलिस अंबेडकर असप्ताल लेकर गई है। भोला की मां ने बताया कि वो सुमित और रोहित नाम के अपने दोस्तों के साथ दोपहर के वक्त घर से निकला था। शाम काे खबर मिली कि किसी ने उसे चाकू मार दिया। करीब 1 घंटे तक अंबेडकर अस्पताल में भटकते रहने के बाद उन्हंे जानकारी दी गई कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। भोला फ्लैक्स लगाने का काम करता था। हालांकि नशे का आदि होने और कई आपराधिक मामले थाने में दर्ज होने की वजह से आए दिन मारपीट वगैरह में शामिल रहता था।