प्रांतीय वॉच

डेंगू मुक्त शहर के लिये नगर निगम में हुई विशेष बैठक, सफाई दरोगाओं को महापौर की दो टूक-डेंगू रोकथाम पर नही चलेगी लापरवाही

Share this
  • डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप कार्य करने होंगे-स्वास्थ्य प्रभारी

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में डेंगू के रोकथाम हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,एम आई सी मेम्बर संजय देवांगन,विकास ठेठवार, सलीम नियारिया,पार्षद संजय चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादवनिगम के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।महापौर ने डेंगू रोकथाम के कार्यो के लिए दिए गए निर्देशों में सफाई दरोगा एवं सम्बंधित अधिकारीयो के लिये दो टूक में कहा मुझे लापरवाही नहीं चाहिए।ज्ञात हो कि में डेंगू मुक्त शहर हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है जिसे अमली जामा पहनाने नगर निगम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी कार्य का संपादन कर रहे है,
वर्तमान में जिस तरह कोरोना पूरे विश्व के साथ भारत मे पैर पसार चुका है और हम सभी प्रभावित भी है उनके बावजूद हमे डेंगू बीमारी को नजरअंदाज नही करना हैआने वाले समय मे डेंगू बीमारी के आने की पूर्ण संभावना है जैसा कि पिछले 5 वर्षों से डेंगू से रायगढ़ जिला अत्यंत प्रभावित है कुछ विशेषज्ञों का तो कहना है कि इस वर्ष यह और भी भयावह स्थिति में रहेगी , जिससे बचाव कें लिये अभी से जागरूक होकर आमजनमानस को भी जागरूक करना होगा। इसी बिंदु को लेकर आज नगर निगम में डेंगू सम्बंधित विस्तृत चर्चा की गई,विगत वर्ष के आंकड़ों समेत कार्ययोजना की समीक्षा कर आगामी दिनों में डेंगू के कारण आने वाली समस्याओ को ध्यान में रखकर विशेष बैठक रखकर निगम के अधिकारी और सफाई दरोगाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित महानुभवों के विचार जाने एवम तार्किक बातों को ध्यान रखकर योजना बनाई गई, सर्वप्रथम महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि जैसे हमने महासफाई अभियान को सबके सहयोग से धरातल में लाया,ओर कोरोना के लिये मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए उसी तरह डेंगू के लिये जागरूक होकर सभी को जागरूक करना है।सफाई दरोगाओं को दवा वितरण और दवा छिड़काव हेतु विशेष जिम्मेदारी दी गई है,किसी ने भी अपने दायित्वों का निर्वहन नही किया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।बीते दिनों कलेक्टर भीम सिंह ने भी सृजन में डेंगू के रोकथाम के लिये जनप्रतिनिधियो और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी वही निगम सभागर में निगम कमिश्नर एस जयवर्धन एवम स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक ली गई तत्पश्चात संजय काम्प्लेक्स से विधिवत डेंगू जागरूकता अभियान और दवा छिड़काव आरम्भ कराया गया,आज पुनः महापौर ने स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल एवं एम आई सी मेम्बर,पार्षद,अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और जिम्मेदारी दी,वही फ़ागिग हेतु कार्ययोजना तैयार किये जिसमे प्रथम चरण अंतर्गत समस्त वार्ड में हफ्ते में 2 बार फागिग कराना तय हुआ जिसकी सूची बनाकर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई दरोगानको निर्देशित की गई।बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,एवं वार्ड के समस्त सफाई दरोगा उपस्थित थे। महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि नगर निगम के आयुक्त सर एवम निगम की टीम बीते कुछ दिनों से डेंगू प्रभावित क्षेत्र में दौरा कर रहे है साथ ही कार्ययोजना के लिये बैठक आहूत कर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दे रहे है।आज के बैठक में सफाई दरोगाओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है,यदि किए ने अपने मे लापरवाही की तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी।कोरोना काल मे डेंगू को नजर अंदाज नही किया जा सकता। हम सभी को जागरूक होकर डेंगू को हराना है और रायगढ़ को डेंगू मुक्त बनाना है सभी अधिकारी कर्मचारीअपनी जिम्मेदारी निष्ठा से करे।स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि विशेषज्ञों के हिसाब से इस वर्ष भी डेंगू का प्रकोप रहेगा , जैसा कि 2017 में 55 केश 18 में 129 ओर 19 में 269 केश मीले थे इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2021 में यह ओर अधिक बढ़ सकता है,। इसलिये हमे अभी से सचेत हो जाना चाहिए ।डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप से टीम बनाकर काम करना है, जिसमे जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास एवम नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता से सक्रिय नागरिक टीम के हिस्से जैसे पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही जमे पानी मे जला मोबिल , टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे।फॉगिंग मशीन द्वारा वार्डो में छिड़काव करेगे,हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर,लिक्विड का भी छिड़काव करेंगे।आज के बैठक में सफाई दरोगाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *