प्रांतीय वॉच

तहसीलदार कार्यालय का फिर एक और नए मामला, जीवित महिला को मृत बता कर फौती दाखिला प्रमाणित किया गया

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल तहसील कार्यालय में इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही के नए नए प्रकरण प्रकाश में आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले पटवारी की लापरवाही के चलते एक विधवा महिला के जीते-जी राजस्व विभाग द्वारा उसे मृत घोषित कर उसकी फौती काट कर उसके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। हालांकि मीडिया के माध्यम से मामला प्रकाश में आने पर वर्तमान तहसीलदार ने उक्त प्रकरण में सुधार की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। उसके ठीक बाद इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक महिला की मौत होने के दो वर्ष पहले ही तत्कालीन तहसीलदार द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया गया था।
ये है पूरा मामला- 
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत निवासरत इंताजबाई की मृत्यु 18 अगस्त 2013 को हुई थी जिसके सम्बंध में मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हुआ था। लेकिन केशकाल के तत्कालीन तहसीलदार ने इस महिला को 29 सितंबर 2011 को ही मृत मानते हुए फौती दाखिला प्रमाणित किया गया है। जिसके चलते उक्त महिला का बेटा नम्बरदार बन गया है वहीं उसकी अन्य 3 बेटियों को अपने हक के लिए आवाज उठाना पड़ रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिरकार तत्कालीन तहसीलदार ने किन तथ्यों के आधार पर इंतजाबाई को 2 वर्ष पहले ही मृत घोषित कर दिया था यह जांच का विषय है। बहरहाल शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा जल्द से जल्द इस त्रुटि का सुधार करना चाहिए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *