रायपुर। विवेकानंद नगर में चातुर्मास के लिए बस्तर प्रहरी साध्वी राजेश श्रीजी म.सा. मंगलवार को मंगल प्रवेश करेंगी। सुबह 9 बजे सदर बाजार से प्रवेश यात्रा निकाली जाएगी। समाज के सीमित लोग ही इसमें हिस्सा लेंगे। पूरा कार्यक्रम सादगी के साथ संपन्न होगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पुखराज मुणोत, महामंत्री सुरेश बरड़िया, जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज विवेकानंद नगर के अध्यक्ष श्याम सुंदर बैदमुथा और प्रचार प्रसार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मंगल प्रवेश यात्रा निकाली जाएगी। साध्वियों के विवेकानंद नगर पहुंचने के बाद श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में सभा होगी। यहां साध्वियां चातुर्मास के लिए समाज को अपना संदेश देंगी। चातुर्मासिक साधना-आराधना का क्रम 23 जुलाई से शुरू होगा और लगातार चार माह जप-तप का सिलसिला चलेगा। साध्वियां प्रतिदिन सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रवचन देंगी।
विवेकानंद नगर में साध्वियों का मंगल प्रवेश मंगलवार को
