संजय महिलांग/नवागढ़। हाल ही में कांग्रेस प्रवेश करने वाले नवागढ़ सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष आनंद तम्बोली से भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों ने नैतिकता के आधार पर समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए उन्होंने पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, समिति संचालक सदस्य ललिता देवांगन, गंगोत्री सिन्हा, चित्रसेन मार्कण्डेय व रामप्रसाद नवरंग उपस्थित रहे।
पत्र में उल्लेख किया गया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवागढ़ के संचालक मंडल के चुनाव में आंनद तम्बोली को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया था, जिसके बाद भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों ने ही मतदान कर उन्हें समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था।किन्तु विगत दिनों समाचार पत्रों एवं सोशल मिडिया से खबर मिली की उन्होंने नवागढ़ के विधायक के समक्ष भाजपा के विपक्षी दल कांग्रेस में विधिवत प्रवेश कर लिया है, जिसको लेकर विधायक के साथ कांग्रेसी गमछे में तम्बोली की फोटो सोशल मिडिया में वायरल हुई है. जिससे सभी भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों में गहरा रोष व्याप्त है.
भाजपा के संचालक सदस्यों ने कहा कि चूंकि अब आपने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है इसलिए सभी भाजपा समर्थित समिति के संचालक सदस्य आपसे आपना समर्थन वापस लेते है और आपके अल्प मत में होने के चलते नैतिकता के आधार अध्यक्ष पद से इस्तीफ देने की मांग करते है। साथ मे पार्षद टीकम पूरी गोस्वामी, राधा गोलू सिन्हा, रीमा रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, सुरेश निषाद, उमा मिश्रा, विनोद साहू, कृष्णा ध्रुव, सैबी खुराना,हेमा यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।
“नवागढ़ सेवा सहकारी समिति में वर्तमान में 07 संचालक सदस्य है, जिसमें सभी भाजपा सदस्यों ने उनको समर्थन देकर इस ओहदे में बैठाया था। लेकिन अब उन्होंने यदि कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है तो स्वयं ही उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि समिति में अभी भी बहुमत भाजपा के पास है।”