रायपुर: राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना इलाके के महावीर प्लाजा में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। मौके पर दबिश दी पुलिस की टीम ने 7 लड़कियां और 2 पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस को देखकर एक युवती बिल्डिंग के दूसरे माले से कूद गई, जिसे घायल अवस्था में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर प्लाजा में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर 7 लड़कियां और 2 पुरुष दलाल को गिरफ्तर किया है।
- ← अवैध बाल गृह के बच्चों की जांच करने मंडला से पुलिस टीम रायपुर पहुंची
- शराब पर सियासी तकरार: मंत्री चौबे ने कहा- रमन सरकार में बही शराब की नदियां, उन्हें मिले पद्म पुरस्कार, बृजमोहन बोले- बौरा गए चौबे →