रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शराब को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने रमन सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राज्य में शराब की नदियां बहाने के लिए रमन सिंह को पद्म पुरस्कार देना चाहिए. इस पर अब पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है.
छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासी तकरार
इस दौरान रविंद्र चौबे के पद्म पुरस्कार वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाज में योगदान के लिए पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं. कांग्रेस की सरकार से अच्छी नीति बीजेपी की थी, घर-घर शराब नहीं बिकती थी. अच्छा काम करने वालो को पुरस्कार मिलना ही चाहिए.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता सबक सिखाएगी वो पुरस्कार के लायक नहीं. कांग्रेस के नेता बौरा गए हैं. मानसिक रूप से विचलित हो गए हैं.