पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कसडोल ब्लॉक में आज बैठक रख के असाक्षरों की को साक्षर बनने एवं शिक्षा के प्रति जन-जन रुचि जागरूकता के लिये कार्य किया जा रहा हैं। जिसमें राज्य कार्यक्रम पढ़ना लिखना अभियान के तहत 14 ग्राम पंचायत एवं 12 नगरीय वार्ड में 143 स्वयंसेवियों द्वारा 1505 अक्षरों को शिक्षत कर साक्षर बनाना का कार्य पालन किया जा रहा हैं। जिसके तहत आज कसडोल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता की उपस्थिति में ग्राम प्रभारी व वार्ड प्रभारीयो को फ़ोटो अपलोडिंग साथ मे मोहल्ला क्लास लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों स्वयंसेवी बन के लोगो को साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला बैठक में सभी ग्राम/वार्ड प्रभारी के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. गुप्ता, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर. के. देवांगन, पढ़ना लिखना अभियान नोडल अधिकारी श्री उत्तम लाल देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मनोज कांत ध्रुव एवं संकुल समन्वयको की उपस्थिति में चर्चा की गई।
असाक्षरों को साक्षर बनने एवं शिक्षा के प्रति जन- जागरूकता के लिये किया जा रहा कार्य
