- स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए महिलाओं में बांटे गए स्वच्छता कीट (सामग्री)
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। कामकाजी महिलाओं के साथ दैनिक ठेका कार्यों से जुड़ी महिलाओं को कोरोनावायरस के प्रति सावधानी बरतते हुए इस महामारी में नियंत्रण पाने के लिए स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र द्वारा बड़ी संख्या में उच्च गुणवत्ता वाले मास्क ,हैंड वास , हैंड सेनीटाइजर , पेस्ट व ब्रश सामग्रियों से युक्त पैकेट वितरित किए गए l श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्षा संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र में महिलाओं को उपलब्ध कराए गए सामग्री का महत्व तथा इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस भी भी क्षेत्र में बना हुआ है जिसको लेकर यह किसी प्रकार का भ्रम ना पाले और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें क्योंकि कोरोनावी शेष यज्ञ वैज्ञानिकों तथा डॉक्टरों के अनुसार इस महामारी की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और तीसरी लहर आने की जानकारी प्रदेश व देश में बचाव के संबंध में प्रशासनिक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे हम सबकी जिम्मेदारी यह बन जाती है कि परिवार तथा समाज हित में कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम के लिए स्वयं अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर अच्छे नागरिक बनने का प्रमाण दें श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम में स्वच्छता के साथ सतर्कता को जीवन कार्यशैली मैं अहम स्थान दें । आयोजन में श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्ष संपदा महिला मंडल के साथ-साथ श्रीमती सरोज सिंह , मृणालनी बेहरा ,अर्चना गोलाइट मीना चौहान व सुनीता राय भी साथ-साथ थी ।