प्रांतीय वॉच

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वनेत्तर एवं वन छेत्रो में सीड बाल रोपण और बीज बोवाई का कार्यक्रम चांदो में हुई सुरुवात

Share this
जानिसार अख्तर/लखनपुर : वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत चान्दो सर्किल में रामवनगमन पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिनांक 11/07/21 दिन रविवार को  औषधीय प्रजाति, इमारती प्रजाति, फलदार और छायादार प्रजाति, लघुवनोपज प्रजाति का पौधा रोपण कार्य कराया गया।साथ वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों में सीडबाल रोपण और फलदार प्रजाति के बीजों की बोवाई कार्य कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव और जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका पैकरा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, अशफाक खान पार्षद, मुकेश सिंह, अमित बारी पार्षद, युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, जनपद सदस्य सकुंतला मझवार, सरपंच पति मोहरलाल, सचिव सत्यनारायण सिंह, रोजगार सहायक मुनेश्वर, शिवा राम ,उपसरपंच चमेश्वर, पंच पारस राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा पौधा लगाना ही हमारा उद्देश्य नही है बल्कि इसे सहेज कर रखना हमारा प्रथम उद्देश्य है।पेड़ पौधे जीवन देने वाले ऑक्सीजन गैस प्रदान करते है, जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है।पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, कृपाशंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया।  कुल दूरी 3किलोमीटर पर 750 पौधे लगाने का रूप रेखा तय किया गया।ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं वन प्रबंधन समिति स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने के लिए विस्तार से बताया गया।     साथ ही वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी गई। इस अवसर पर श्री विजेंद्र सिंह ठाकुर  उपवनमंडल अधिकारी, उदयपुर, सूर्य कांत सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर, श्री अभिषेक दुबे प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल, सुश्री आकान्क्षा लकङा प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, मतीन अहमद परिसर सहायक चान्दो,विश्वास दास वैष्णव परिसर सहायक लखनपुर, नारसिंह यादव परिसर सहायक अरगोती, रामनाथ केरकेट्टा परिसर सहायक कुन्नी ,वनरक्षक बीट गार्ड राजेश बराङे, राजेश खेश, जगदीश लकङा,जगदीश रवि, महेंद्र राम,अरूण दुबे,अमित लकड़ा,कुमारी फुलमनी,श्रीमती सुद्धि सिंह, राजेन्द्र कुजूर,गोपाल राम राजवाड़े,दुर्गेश सिंह, प्रेम सिंह, रिझन राम, बृजेन्द्र पांडेय परिक्षेत्र लिपिक, नरेश प्रसाद,सहित ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *