पुलस्त शर्मा/मैनपुर : आज तहसील मुख्यालय मैनपुर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया ।कलेक्टर निलेश क्षीरसागार ने पूरे कार्यालय के रिकार्ड का अवलोकन व निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हीने लोकसेवा केंद्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, मॉडर्न रिकार्ड रूम, वर्षा मापी यंत्र और नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने तहसील कार्यालय में आये आम जनों से भी बात की और जानकारी ली। कलेक्टर ने नायब तहसील कार्यालय का 15 दिन में रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्दश दिए हैं।साथ ही रीडर समुंद भंडारी को रिकार्ड अद्यतन नही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक शाखा का निरीक्षण करए हुए बी वन पंजी, खाली पत्रक,पटेली रजिस्टर, सीमांकन पंजी का अवलोकन किया। उन्हीने सभी लंबित सीमांकन को प्राथमिकता क्रम से पूर्ण करने के निर्देश आर आई मनोज चंद्राकर को दिए हैं। कानूनगो शाखा का निरीक्षण के दौरान सभी पंजी को पूर्ण संधारित करने , अद्यतन करने और रिकार्ड का उचित तरीके से रखरखाव करने कहा गया। नायब तहसीलदार कार्यालय में उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया , राजस्व पंजी, कोर्ट केस, अर्थदंड तथा ई कोर्ट में अद्यतन नही होने के कारण नाराजगी ब्यक्त किया गया और नायब तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान को 15 दिन के भीतर रिकार्ड अद्यतन करने और लंबित प्रकरणों के निपटारे का निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों से भी बात की ।
जाति प्रमाण पत्र बनाने आये ग्राम जिदार के मोहन लाल,पूनम मरकाम,फलेंद्र से बात की । फौत प्रकरण के निराकरण के लिएआये ग्राम उरमाल के कृष्ण कुमार, खरीपथरा के कुमार ने भी कलेक्टर को प्रकरण के समय पर समाधान नही होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने तत्काल मौके पर ही तहसीलदार को आवश्यक करवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू, नायब तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान, कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद से रिकार्ड निरीक्षण के लिए पहुंचे अधीक्षक विनोद मांडरे, रीडर योगेश वर्मा मौजूद थे l