प्रांतीय वॉच

राजीव चौबे स्मृति नगर से हो सकते हैं भाजपा के प्रबल दावेदार

तापस सन्याल/ दुर्ग : समिति गृह निर्माण सहकारी सोसायटी मर्यादित स्मृति नगर भिलाई के अध्यक्ष राजीव चौबे स्मृति नगर से भाजपा के प्रबल दावेदार हो सकते हैं लगातार सोसाइटी में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर कर अपनी दमखम को साबित कर चुके राजीव चौबे भविष्य में भिलाई नगर निगम चुनावमें समिति नगर से भाजपा के टिकट पर प्रबल दावेदार साबित हो सकते हैं और महापौर के दावेदार में भी इनका नाम रह सकता है बशर्ते पार्टी इन पर विश्वास जाहिर करें क्योंकि आज तक यह देखा गया कि समिति क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव भाजपा बढ़त की है राजीव चौबे मृदुभाषी सरल स्वभाव के धनी वाह सभी के साथ मिलनसार छवि के व्यक्ति है वैसे नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट चालू हो चुका है जिसे देखते हुए भाजपा पुरजोर कोशिश में लगी है इस बार महापौर का पद हासिल कर सके वहीं कांग्रेस अपने पुराने वजूद को खोना नहीं चाहती अर्थात महापौर कांग्रेसका हो यह भी जोर शोर पर लगी हुई है इसी पर इस बार पार्षद पद जीता हुआ प्रत्याशी ही महापौर बनेंगे नेताओं के आपसी गुटबाजी पर पार्टी को बहुत जगह नुकसान सहना पड़ता है फायदे कम होते हैं यह भी देखने को मिला है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *