तापस सन्याल/ दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार इस २३ जून से छह जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे देश भर में सम्पन्न हो रहा है कि इसी तरतंभ में, सरोज पाण्डेय (राज्यसभा सांसद) के कर कमलों द्वारा “वृहद वृक्षारोपण अभियान” शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, धमधा रोड,दुर्ग से प्रारंभ किया गया l इस कार्यक्रम में परिसर पेड़ लगाए गए तत्पश्चात आदरणीय सुश्री सरोज पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि कम से कम एक पेड़ हम अपने घर के बाहर ज़रूर लगाए , अगर हम पेड़ों को स्वस्थ रखेंगे तभी हम ख़ुद को अपने परिवार को और अपने समाज को स्वस्थ रख पाएंगे इसी कड़ी में आगे उन्होने कहा की राजनीति के माध्यम से हम समाज की और देश की सेवा करना ही हमारा परम लक्ष होता है! और भारतीय जनता पार्टी की मुख्य विचारधारा समाज में अनुकूल स्थिति पैदा करना और निरंतर समाज के लिए कार्य करते रहना है । इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं अन्य वरिष्ठ जन शामिल हुए जिसमें से मुख्य रूप से पटरीपार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील बक्लीवाल जवाहर नगर सोसायटी के अध्यक्ष हरनारायण सिंह ठाकुर ग्राम अली नगर सोसायटी के अध्यक्ष सीपी पांडेय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एच एल पटेल ,श्री प्रदेश मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी , नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री अजय वर्मा व महामंत्री श्री नटवर नटवर ताम्रकार ,उपाध्यक्ष श्री संतोष सोनी , श्री कांतिलाल जैन मंत्री श्री मनोज मिश्रा , श्री दिनेश देवांगन सुश्री मनीषा डहरे , कोषाध्यक्ष श्री विनोद अरोड़ा, मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान , नीरज पांडेय , राजा महोबिया,श्री रत्नेश चंद्राकर , महिला मोर्चा श्रीमती उपासना चंद्राकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश साहू , मंडल अध्यक्ष श्री सतीशसमर्थ मंडल महामंत्री तेखन सिन्हा , अनूप गटाग़ट, विनायक नाथू, संदीप जैन ,संदीप भाटिया , विक्रम ठाकुर एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पटरीपार मंडल के महामंत्री तेखन सिन्हा ने किया और आभार प्रदर्शन जवाहर नगर सोसाइटी के वरिष्ठ असीम मिश्रा ने किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने मीडिया को दी।
भारतीय जनता पार्टी का 23 जून से छह जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे देश भर में हो रहा सम्पन्न
