रायपुर: परिवहन विभाग के18 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश गुरूवार को जारी किया गया है। साथ ही रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू को बलौदाबाजार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में जिला परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा को बलौदाबाजार-भाटापारा से परिवहन विभाग मुख्यालय, मोहन साहू को महासमुंद से कवर्धा, रविन्द्र ठाकुर को बालोद से दुर्ग, विवेक सिन्हा को बेमेतरा से मुंगेली, चुन्नीलाल देवांगन को कवर्धा से पुलिस मुख्यालय, यशंवत यादव को जांजगीर-चांपा से बालोद, अमित प्रकाश को मुंगेली से सूरजपुर, मृत्युजय पटेल को सूरजपुर से परिवहन मुख्यालय, अतुल असैय्या को बलरामपुर से कांकेर, अरविंद भगत को कोरिया से बेमेतरा, प्रकाश रावटे को जशपुर से बीजापुर, गौरव पाटले को कोंडागांव से दंतेवाड़ा, ऋषभ नायडू को कांकेर से सुकमा, अनिल भगत को दंतेवाडा़ से कोरिया, दिदाकुश तिग्गा को सुकमा से महासमुंद और सहायक परिवहन असीम माथुर को पीएचक्यू से जिला परिवहन अधिकारी गौरेला-पेंड्रा- मरवाही बनाया गया है। वहीं निरीक्षक आनंद शर्मा को जांजगीर-चांपा से प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर-चांपा और विजय निकुंज को परिवहन निरीक्षक बलरामपुर से प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी जशपुर बनाया गया है।
- ← व्यंजन के साथ औषधीय गुणों से युक्त सिंघाड़ा के खेती,धान से ज्यादा मिलेंगी आमदनी
- सरकार ने पदनाम में किया बदलाव: स्टाफ नर्स की जगह नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर..अब सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कहे जाएंगे… →