विजय चौबे/देवकर : नगर में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चल रहा है । जहां अट्ठारह वर्ष से ऊपर लोगों को पहली खुराक एवं दूसरी खुराक दी जा रही है ,वही 45 वर्ष से ऊपर लोगों को दूसरे डोस का टीकाकरण किया जा रहा । टीकाकरण को सुचारू रूप से एवं निर्बाध रूप से चलाने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है । शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी निभा भी रहे हैं । नगर के स्थानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षक राकेश अग्रवाल एवं लिमेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है, जहां वे पूरे जोश के साथ इस टीकाकरण को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग स्वास्थ्य विभाग को दे रहे हैं । बता देगी स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत द्वारा नगर के चौपाल लगाकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ वार्डों में चौपाल लगाकर टीकाकरण भी किया जा रहा है, स्थानी धीवर भवन एवम निषाद समाज के भवन में अभी टीकाकरण का कार्यक्रम चलाई जा रही है जहां 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला खुराक लगाया जा रहा है अभी तक चौपाल के माध्यम से नगर के तकरीबन 500 से अधिक लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया । बता दे की लोगों में टीकाकरण को लेकर एक भय नजर आ रहा था , लेकिन सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयास एवं जागरूकता लाने के बाद लोगों का रुझान इस और ज्यादा देखने को मिल रहा है ।
वैक्सीनेशन कार्य में शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी, तन्मयता के साथ शिक्षक कर रहे हैं सहयोग
