प्रकाश नाग/केशकाल : भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा, राष्ट्रीय सचिव व छ.ग सह- प्रभारी एकता ठाकुर तथा छ.ग युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के प्रभारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें प्रदेश सचिव कपिलकांत नाग को दुर्ग जिला युवा कांग्रेस व प्रदेश सचिव श्रीपाल कटारिया को कांकेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसके लिए कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी है। साथ ही कपिलकांत नाग व श्रीपाल कटारिया ने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
इस विषय पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कपिलकांत नाग ने कहा कि मैंने विगत 15 वर्षों से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया है। जिसे ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों द्वारा मुझे दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। इसके लिए मैं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छ.ग प्रभारी संतोष कोलकुंडा जी, राष्ट्रीय सचिव व छ.ग सह प्रभारी एकता ठाकुर जी तथा छ.ग युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ ही मेरा विश्वास है कि हम छ.ग के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से कार्य करते हुए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।