- आवारा पशुओं को निगम के गोकुल नगर शहरी गौठान में रखा जा रहा
तापस सन्याल/दुर्ग : निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम क्षेत्र के सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धड़पकड़ की जा रही है।साथ ही निगम अमला पशुपालको से रोका छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिको को समझाइस दी जा रही है। की वे अपने मवेशी के चारा पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वयं करेंगे,आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। नोडल अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा ने बताया दल आज से कार्य शुभारंभ कर दिया गया है।आज पटेल चौक,राजेन्द्र पार्क चौक,ग्रीन चौक एवं अन्य जगहों से सड़क किनारे घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई।इन्हें नगर निगम द्वारा संचालित पुलगांव गोकुल नगर स्थित गौठान में रखा गया है।गठित दल कर्मचारी मवेशियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ निरन्तर जारी रहेगा।ज.स.विं. राजू बक्शी