रायपुर। चिटफंड कंपनी PACL का फरार डायरेक्टर सुखदेव सिंह को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 सौ करोड़ से अधिक रुपए की ठगी करने का आरोप है। वहीं करीब 5 साल बाद पुलिस ने दबोचा है। चिटफंड कंपनी PACL का डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ मौदहापारा थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। 15 सौ करोड रुपए से अधिक की ठगी के मामले में साल 2016 में सुखदेव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं अब सुखदेव को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। सुखदेव को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रायपुर पहुंची है। रायपुर कोर्ट से आरोपी का पुलिस ने रिमांड लिया है।
- ← ज्वेलर्स के यहां ACB की छापामार कार्रवाई, सुबह से कर रही जांच, ज्वेलर्स सहित मकान में भी पड़ा छापा
- गंगाजी में प्रवाहित नहीं करा सके स्वजनों को राहत, डाक विभाग ने संभाली जिम्मेदारी, अस्थियों को ट्रेन डाक के जरिए हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी व गया भेजा जाएगा →