अक्कू रिजवी/कांकेर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.एल.उइके के निर्देशानुसार एवं जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.डी.के. रामटेके के मार्गदर्शन में कांकेर जिले में डेंगू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.एल.उइके, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.डी.के. रामटेके एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. निशा मौर्य के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ कांकेर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों, पारा एवं मोहल्लों मंे भ्रमण करेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र प्रसाद राय (एम.एल.टी.), श्रीमती मीना शर्मा (जिला मलेरिया सलाहकार) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
डेेंगू नियंत्रण प्रचार रथ को किया गया रवाना
