आने जाने में मुख्यालय के सड़क हो रही है जाम प्रशासन को नही है सुध लेने की फुर्सत
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में इन दिनों मवेशी मालिक अपने अपने मवेशियों को लावारिस हालत में सड़कों पर छोड़ दिये है जिससे रात्रि कालीन जिला मुख्यालय के चौक चौराहे जाम हो रहे है जिसका खामियाजा वाहन से आने जाने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा है ट्रकों का लाइन सड़को पर लग जा रहा है और सड़क पर जाम होने की स्थिति निर्मित हो जा रही है | जहाँ मवेशी मालिक अपने अपने मवेशी को लेकर लापरवाह है वही प्रशासन के लोग भी इस मामले को लेकर बे खबर है प्रशासन को सुध लेने की भी फुर्सत नही है ऐसे में सड़क दुर्घटना होना भी लाजमी है अब सवाल यह है कि क्या शासन के रोका छेंका अभियान जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है और अगर ऐसा है तो जिला प्रशासन को सुध लेने की जरूरत है वरना सड़को पर बैठे लावारिस मवेशी की वजह से लोगो की जान चली जायेगी l