रायपुर : छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि सभी कांग्रेस के नेता शहर अध्यक्ष गया पटेल,महापौर धीरज बाकलीवाल,अलताफ अहमद,प्रवक्ता देवेश मिश्रा, नासिर खोखर,अजय मिश्रा, कमल नारायण रूंगटा,डी सी लूनिया, आर एन वर्मा,राधेश्याम शर्मा,राजेश यादव,मनीष यादव,अब्दुल गनी,राजकुमार पाली,राजकुमार साहू,महीप सिंह भुवाल,शिवाकांत तिवारी,
हामिद खोखर,मनदीप भाटिया,दीपक साहू,संजय कोहले,पोषण साहू,राजेंद्र साहू,परमजीत सिंह भुई, कौशल किशोर सिंह,भोला महोबिया,अंशुल पांडेय,राजेश शर्मा,मोहित वाल्डे,नजहत परवीन,आयुष शर्मा, बृजेश भरतद्वाज,आदित्य नारंग,जमुना साहू,देव सिन्हा,पप्पू श्रीवास्तव,रत्ना नारमदेव,सी के शर्मा,मदन जैन,राजकुमार वर्मा,इस्माइल चौहान,नंदू महोबिया, रामकली यादव,ज्ञानदास बंजारे, निर्मला साहू,अनूप चंदनिया,कृष्णा देवांगन,हरीश साहू,लिखन साहू,रउफ कुरेशी,वाहिद चौहान,सकून ढीमर,राहुल अग्रवाल,कन्या ढीमर,मासूब अली,कुलेश्वर साहू,अमीन खान,दिलीप ठाकुर,अजहर जमील,अनूप वर्मा,गौरव उमरे,अलख नवरंग निखिल खिचरिया,विकास यादव ने निवास पहुँचकर शुभकामनाएं दी और अपने नेता को फूल माला से लाद दिया।छत्तीसगढ़ वेयर हाउस चैयरमैन अरूण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके द्वारा दिये गये दायित्व को बखूबी पूरा करेंगे।
विधायक अरुण वोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
