रायपुर। दैनिक नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार मृगेन्द्र पांडेय के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकर देर रात मारपीट की है,घर के दरवाजे में तोडफ़ोड़ करने के साथ गमले भी पटक दिए। मारपीट करने वाले समूह में मध्यरात्रि करीब 15-20 लोग पहुंचे थे और वे गंदी गालियों के साथ मारपीट करने लगे। जिससे पत्रकार पांडेय को चोंट भी पहुंची है। हमलावर गलत नियत से ही पहुंचे थे। घटना के बाद पत्रकार ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज करवायी तब पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए,शामिल कुछ लोगों को थाने में ले जाकर बिठाया है लेकिन वे अपनी गलती नहीं मान रहे हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। वहीं कुछ लोगों ने यह जानकारी दी कि आपस में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह स्थिति निर्मित हुई है।
पत्रकार के साथ घर में घुसकर मारपीट, खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज
